राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पत्रकार अभिषेक सोनी और उनकी महिला साथी पर कुछ बदमाशों द्वारा 8 दिसंबर की रात हुए हमले के बाद से घायल पत्रकार अभिषेक सोनी की बुधवार देर शाम मौत हो गई.
अभिषेक को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बावजूद अभिषेक के स्वास्थ्य में जरा भी सुधार नहीं हुआ. अभिषेक करीब 15 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे.
बीते 8 दिसंबर की रात को अभिषेक और उनकी महिला साथी एक ढाबे पर खाना खाने गये थे जहां बदमाशों ने महिला के साथ छेड़खानी की थी, इसी का विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों पर हमला किया था. इस हमले में अभिषेक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. लोहे की रॉड से मारने के बाद बदमाश उन्हें सड़क पर छोड़कर भाग गये थे. हमले का एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.
इस मामले में सम्पूर्ण पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है और पत्रकार सरकार से सोनी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैंं।
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फूटेज से हमलावरों की पहचान के कुछ तथ्य मिले हैं. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पत्रकार अभिषेक सोनी की मौत बाद पत्रकारों ने मानसरोवर पुलिस स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया.