देशान्तर: सीरिया में हिंसा और भुखमरी के बीच उम्मीद के बीज बोता फ़िफ़्टीन्थ गार्डेन नेटवर्क

सीरिया अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। गृह युद्ध में अब तक 5 लाख से ज़्यादा मौतें हुई हैं, एक करोड़ से ज़्यादा शरणार्थी और विस्थापित हैं, जिसमें आधे बच्चे हैं। इन सबके बीच सीरिया की जनता अपने आत्मसम्मान और स्वशासन की लड़ाई लड़ने को तत्पर है। इसी से जुड़ी है फ़िफ़्टीन्थ गार्डेन नेटवर्क की कहानी- भूख और हिंसा के बीच आशा, इज्जत और आत्मनिर्भरता के बीज बोने की।

Read More