नये साल में लोगों को लामबंद कर किसान आंदोलन के पक्ष में शपथ लेने का आयोजन होगा: AIKSCC


  • नये साल में एआईकेएससीसी लोगों को लामबंद कर किसान आंदोलन के पक्ष में शपथ लेने का आयोजन करेगी
  • पटना व तंजावुर में 29 को और हैदराबाद तथा इम्फाल में 30 को किसानों के समर्थन में एआईकेएससीसी की बड़ी रैलियां
  • दूरदराज के प्रान्तों में समर्थन बढ़ा, दिल्ली के विरोध में लगातार ताकत बढ़ी

हजारों स्थानों पर किसानों, मजदूरों व आम लोगों ने गोलबंद होकर प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ के प्रसारण के दौरान थालियां पीट कर उनका विरोध किया और कहा कि वे किसानों की मांगों के प्रति संवेदनहीन हैं और किसानों के खिलाफ काम कर रहे हैं। सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण युवाओं में हताशा और मोहभंग की स्थिति पैदा हो रही है।

एआईकेएससीसी का मानना है कि वर्तमान आंदोलन ने युवाओं के बीच कुछ उम्मीद जगाई है। जहां इस आंदोलन की मांग रही है कि सरकार ग्रामांचल में खुद निवेश करे और खेती की सुविधाएं तथा मदद दे, सरकार अपने धन में से 1 लाख करोड़ रुपये गांव में कारपोरेट व विदेशी कम्पनियों के निवेश पर खर्च करने जा रही है। यह खुद की बरबादी का रास्ता है। आत्मनिर्भरता का नहीं।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने नये साल में किसानों के संघर्ष के पक्ष में शपथ लेने के कार्यक्रम आयोजित कर संघर्ष तेज करने की योजना बनाई है। यह हर जिले व गांव में दोपहर 12 से 4 के बीच आयोजित होंगे। शपथ में किसानों की मांगों का समर्थन, 3 कानून व बिजली बिल वापसी की अपील होगी। साथ में अम्बानी व अडानी की सेवाओं तथा सामान का बहिष्कार करने की भी अपील होगी।

एआईकेएससीसी के नेतृत्व में 29 दिसम्बर को पटना तथा तंजावुर में और 30 को हैदराबाद तथा इम्फाल में दिल्ली में किसानों के आंदोलन के पक्ष में बड़ी रैलियों का आयोजन होने जा रहा है।


मीडिया सेल
आशुतोष
99991 50812


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *