#देश_बिक्रेता: क्‍या निजीकरण के खिलाफ़ गीत गाने पर इस देश में जान जा सकती है?


प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जापान के टोक्‍यो में एक व्‍यापारिक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘’मेरे खून में व्‍यापार है, पैसा है’’। आज छह साल बाद उत्‍तर प्रदेश के शहीदी जिले ग़ाज़ीपुर के एक दलित दम्‍पत्ति ने उसी तर्ज पर एक गीत गा दिया तो उनकी जान पर बन आयी है। भीम गीत गाने वाले बहुजन कार्यकर्ता सपना बौद्ध और विशाल ग़ाज़ीपुरी पिछले दो हफ्ते से अपनी जान बचाते फिर रहे हैं।

शुक्रवार आधी रात देश बिक्रेता के नाम से एक हैशटैग अचानक ट्विटर पर वायरल हुआ। यह हैशटैग सपना और विशाल को मिली धमकियों के खिलाफ देश भर के बहुजनों का एक प्रतिरोध था। हैशटैग के शब्‍द वही हैं, जो गीत इस दम्‍पत्ति ने गाया है। गीत की टेक है ‘’आया देश बिक्रेता’’। ज़ाहिर है, इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सार्वजनिक इकाइयों और सम्‍पत्तियों को बेचने की चर्चा है।

इस गीत के जारी होते ही यू्ट्यूब पर यह वायरल हो गया। लाखों बार देखा गया। तुरंत बाद सपना और विशाल के पास धमकी भरे फोन आने लगे। इसके बाद उनका ग़ाज़ीपुर स्थित जय भीम स्‍टूडियो फूंक दिया गया। दोनों को जला डालने की धमकी दी गयी।

स्‍थानीय भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किसी तरह नोनहरा थाने में तहरीर दर्ज करवायी गयी। विशाल और सपना अपनी जान बचाने के लिए तब से भागे फिर रहे हैं। पूरी कहानी विशाल से सुनिए।

बहुजन समाज पार्टी से लेकर भीम आर्मी तक और तमाम दलित संगठनों की ओर से इस दम्‍पत्ति को समर्थन मिला है। समर्थन का ज़ोर इतना है कि आधी रात राष्‍ट्रीय स्‍तर पर तीसरे स्‍थान पर ‘’देश बिक्रेता’’ ट्रेंड कर गया।

इसके बावजूद उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने अब तक धमकी देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

https://twitter.com/DineshS53562281/status/1324774562442039296?s=20

इस हैशटैग का असर यह हुआ कि देश भर से निजीकरण से प्रताडि़त लोग इसमें अपनी अपनी समस्‍याएं लेकर आधी रात शामिल हो गए। किसी भी नये ट्विटर यूज़र को यह पता लगाना वाकई मुश्किल था कि असल मामला क्‍या है। मसलन, पंजाब के कोरोना वॉरियर नाम के हैंडिल ने अपनी व्‍यथा लिखी तो निजीकरण और सरकारी सम्‍पत्तियों की बिक्री की लिस्‍ट गिनवायी जाने लगी।   

इससे पहले भी निजीकरण के खिलाफ सपना और विशल गीत रच चुके हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्‍हें अपने गीत पर जान से मारने की धमकी मिली हो।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *