लॉकडाउन में फंसे हुए उत्तर−पूर्व के लोगों की मदद करे सरकार और नस्ली हमलों से बचायेः NEFIS


नॉर्थ ईस्ट फोरम फॉर इंटरनेशनल सॉलिडरिटी (NEFIS) ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह देश भर में फंसे उत्तर−पूर्व के छात्रों और मजदूरों की मदद करे। संगठन ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण न सिर्फ इन लोगों के सामने आजीविका और वजूद का सवाल खड़ा हो गया है बल्कि नस्ली भेदभाव की घटनाओं का भी इन्हें सामना करना पड़ रहा है जिससे स्थितियां बदतर हो गयी हैं। कई मजदूर और छात्र भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं क्योंकि उनके पास न आय का स्रोत है और न ही खाने के लिए भाेजन।

इसके अलावा कोविड−19 महामारी के उभार के बाद से उत्तर−पूर्व के लोगों पर नस्ली आधार पर हमले भी तेज़ हो गये हैं। बयान में कहा गया है कि कई जगहों पर उत्तर−पूर्व के लोगों को कोरोना वायरस कह कर पुकारा और कलंकित किया जा रहा है।

नेफिस ने सरकार से मांग की है कि उत्तर−पूर्व के फंसे हुए लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके खिलाफ़ भेदभावकारी नस्ली हमले बंद हों।

नेफिस का पूरा बयान नीचे पढ़ा जा सकता है।

NEFIS-Press-Release-20.4.2020


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

4 Comments on “लॉकडाउन में फंसे हुए उत्तर−पूर्व के लोगों की मदद करे सरकार और नस्ली हमलों से बचायेः NEFIS”

  1. I visited multiple websites however the audio quality for audio songs existing at this
    web site is genuinely wonderful.

  2. Greetings! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are you using for
    this site? I’m getting fed up of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives
    for another platform. I would be fantastic if you could point me in the direction of a good platform.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *