किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को ‘किसान अधिकार दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में राजभवन घेराव में बैठे राहुल गांधी ने कहा कि सब माया है- मीडिया द्वारा बनाई गयी माया.
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से कहा –
माया शब्द सुना है? माया है माया – मीडिया की बनाई माया और ये माया टूटने वाली है. जिस दिन यह माया टूटी , देख लेना क्या होता है .
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि
किसानों ने इस देश को आजादी दिलाई, न कि अडानी, अंबानी ने. किसानों ने अपने खून से आजादी दिलाई, जिस दिन खाद्य सुरक्षा चली जाएगी, हमारी आजादी चली जाएगी. इस देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किसानों के बाद मध्यम वर्ग, मजदूर, श्रमिक, आईटी पेशेवर अगला लक्ष्य होंगे.
दिल्ली में राजभवन का घेराव करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जंतर-मंतर गये. यहीं पर कांग्रेस सांसद कई दिनों से धरने पर बैठे थे, जिन्हें आज शाम दिल्ली पुलिस ने उठा लिया।
कांग्रेस नेता और पार्टी के सदस्य अलग-अलग राज्यों में राजभवन घेराव किया और गिरफ्तार हुए हैं. हरियाणा में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए. चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित कांग्रेस भवन से दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राजभवन का घेराव करने निकले. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बाद में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
उत्तर प्रदेश में राज्य पार्टी प्रमुख अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने आज सभी स्टेट यूनिटों को राज भवनों और केंद्रशासित प्रदेशों में एलजी हाउसेज को घेरने का निर्देश दिया था.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए.
उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजभवन घेराव को कांग्रसी निकले. इससे पूर्व बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि-
केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों की लड़ाई लड़ती आ रही है. आज सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन से राजभवन घेराव के लिए कूच किया गया. प्रीतम सिंह ने कांग्रेसजनों का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी राज में पूरे देश की जनता त्रस्त हो चुकी है. चाहे किसान हो, नौजवान हो, मजदूर हो, महिलाएं हों, केंद्र सरकार द्वारा देश के संविधान के विरूद्ध निर्णय लिये जा रहे हैं, जिससे पूरे देश में अराजकता एवं दहशत का माहौल व्याप्त है.