कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन में हमने कई त्रासद खबरें सुनीं। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की ख़ुदकुशी इनमें सबसे चर्चित ख़बर रही। एक अध्ययन के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान हुई मौतों में सबसे बड़ा कारण खुदकुशी रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रही है अवसाद और निराशा।
दिल्ली में रहने वाले पंजाबी के युवा कवि, फिल्मकार और एक्टिविस्ट तैश पोठवारी ने इस ज्वलन्त मुद्दे को पकड़ कर एक संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री बनायी है जिसका प्रदर्शन वे मंगलवार शाम 5 बजे यूट्यूब पर कर रहे हैं। फिल्म का नाम है मिलेनियल सोसायटी।
जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, यह फिल्म युवाओं के अवसाद पर केंद्रित है। बिना किसी संसाधन के घर बैठे फिल्म बनाने वाले तैश का एक कविता संग्रह पंजाबी में आ चुका है और वे लंबे समय से सामाजिक मसलों पर अलग अलग माध्यमों से काम कर रहे हैं।
इस फिल्म को यूट्यूब पर नीचे के लिंक से देखा जा सकता है।