लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की सरकारी योजना पर युवाओं में तीखी प्रतिक्रिया


सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किए जाने की योजना पर देश भर के युवाओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आयी हैं और यह मसला अब बहस में है। युवाओं का कहना है कि सरकार का काम उम्र तय करना नहीं है। इसे उसको लड़कियों के ऊपर छोड़ देना चाहिए। बजाय इसके, सरकार ने इस योजना के लिए प्रतिक्रिया जुटाने वाली टास्‍क फोर्स से युवाओं की राय लेना भी ज़रूरी नहीं समझा, जो अफसोसनाक है।

बीते 23 जून को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने मातृत्‍व की उम्र और इससे जुड़े मसलों की पड़ताल करने के लिए एक टास्‍क फोर्स का गठन किया था। इस टास्‍क फोर्स का एक और एजेंडा लड़कियों के विवाह की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करना था। टास्‍क फोर्स को अपनी सिफारिशें 31 जुलाई को मंत्रालय को सौंपनी थीं। यह अवधि पूरी हो जाने के बाद इस एजेंडे पर देश भर से युवाओं की जो प्रतिक्रियाएं आयी हैं वे दिलचस्‍प हैं और नागरिक समाज में इस मसले पर एक बहस खड़ी हो गयी है। युवाओं ने कहा है कि कोविड के चलते आर्थिक समस्याएं बढ़ गई है, काम के मौके कम होते जा रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में उम्र को नहीं छेड़ा जाना चाहिए. बल्कि शिक्षा काम व उचित काम के अवसर पर फोकस करना चाहिए

टास्‍क फोर्स ने इस एजेंडे पर प्रतिक्रिया देने के लिए अग्रणी अकादमिकों, कानूनी जानकारों, नागरिक समाज के लोगों और संगठनों को आमंत्रित किया था। इस प्रक्रिया में अगर किसी समूह को छोड़ दिया गया तो वह था इस देश के युवाओं का समूह, जिसकी इस मसले से सीधे नातेदारी बनती है।

इस ज़रूरत को समझते हुए देश के 15 राज्‍यों से नागरिक समाज के 96 संगठनों ने युवाओं को जो़ने की  कोशिश की। इस प्रक्रिया में 17 जुलाई को ‘’यंग वॉयसेज़’’ के प्रतिनिधियों को टास्‍क फोर्स ने एक वेबिनार के लिए आमंत्रित किया। आखिरकार 24 जुलाई को 2480 युवाओं के साथ हुए इस परामर्श की रिपोर्ट टास्‍क फोर्स को सौंपी गयी।

देश के युवाओं से निकल कर आयी प्रतिक्रियाओं में औसत राय यह है कि यदि शादी की उम्र बढ़ा दी गयी तो बाल विवाह की दर बढ़ जाएगी क्‍योंकि जमीन पर हकीकत में कोई बदलाव नहीं आ पाएगा। हकीकत यह है कि आज भी माता पिता लंबे समय तक लड़कियों को घर में रखना बोझ मानते हैं। युवाओं का कहना था कि कानून संशोधित करने का असर यह होगा कि लोग गोपनीय तरीके से या फर्जी काग़ज़ात के आधार पर लड़कियों की शादी करेंगे।

वैसे मोटे तौर पर युवाओं की राय चुनाव की स्‍वतंत्रता को लेकर थी। उन्‍हें इस बात की चिंता थी कि विवाह पूर्व सेक्‍स को लेकर डर बढ़ जाएगा और लड़कियों को सुरक्षित गर्भपात कराने में समस्‍या आएगी। चूंकि इसी उम्र में प्रेम प्रसंग भी होते हैं, तो कानून बदले जाने के बाद 18 साल की उम्र की लड़कियों का प्रेम प्रसंग या उसके चलते घर से भागना सब कुछ कानून के दायरे में दंडनीय हो जाएगा और माता पिता पार्टनर के चुनाव की स्‍वतंत्रता को कानून की आड़ लेकर रोकेंगे।

इस बात को लेकर युवाओं में नाराज़गी दिखी कि सरकार लड़कियों से पूछे बगैर अपने मन से कानून बदलने जा रही है जबकि यह फैसला उसे खुद लड़कियों के ऊपर छोड़ देना चाहिए। सरकार का काम केवल अच्‍छे अवसर मुहैया कराना है और सेवाओं में सहयोग करना है।

युवाओं से परामर्श के बाद टास्‍क फोर्स को सौंपी गयी पूरी रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है।

Final-National-Report-for-submission-to-TF-1-1


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →