उत्तराखण्ड में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने शासन को एक ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर भी पार्टी ने शासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त भेजा है।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखण्ड में इस्लामीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग करने संबंधी एक ज्ञापन उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा के एसएसपी को गुरुवार को सौंपा। शिकायत में उक्त पोस्ट की प्रति भी संलग्न है।
शुक्रवार को पार्टी ने अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा जिसमें महामारी की आड़ में मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश पर कार्यवाही करने की बात की गयी है। ज्ञापन निम्न हैः