नौजवानों को लोहिया और भगत सिंह दोनों के विचारों से सीखने की जरूरत है : RMLSS


डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती तथा शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर डॉ. राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति द्वारा इंदौर में एक सारगर्भित संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए हुए कहा कि लोहिया, भगत सिंह के विचारों की आज सबसे ज्यादा जरूरत है।

देश में चल रहे किसान आंदोलन और मजदूर आंदोलन की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा-

फासिस्ट ताकतों का मुकाबला करने के लिए आज भगत सिंह और डॉक्टर लोहिया के मार्ग पर चलना और उनके विचारों को फैलाने की जरूरत है। जिन विचारों को लेकर यह महामानव आजीवन संघर्ष रत रहे वे विचार ही आज देश में उत्पन्न सारी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। इसलिए जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा इनके विचारों को फैलाया जाए और नौजवानों को संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए तैयार किया जाए।

संगोष्ठी में श्रीधर बर्वे, रामबाबू अग्रवाल, अरुण चौहान, गुना से आए प्रदीप भाई, कैलाश लिंबोदिया, दिनेश पुराणिक, रामस्वरूप मंत्री सहित विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के जीवन के विभिन्न वाकयों का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए न केवल संघर्ष किया, बल्कि इस तरह के काम किए जिससे पूरा देश आंदोलित हुआ। संगोष्ठी का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया।

संगोष्ठी में बड़ी संख्या में समाजवादी वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी ने संकल्प लिया कि आज किसान देश की सड़कें गर्म कर रहे हैं तब आम लोगों को भी इस संघर्ष से जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए हम सब मिलकर अभियान चलाएंगे। संगोष्ठी में सर्वश्री जीवन मंडलेचा, प्रमोद नामदेव,राजेन्द्र अटल, भारत सिंह यादव,अशोक व्यास, छेदी लाल यादव ,मोहम्मद अली सिद्दीकी ,सीएल सरावत ,मनीष विश्वकर्मा, जयप्रकाश गुगरी, राधेश्याम शर्मा, माता प्रसाद मौर्य ,भागीरथ कछवाय, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में घोषणा की गई कि विचार फैलाने के लिए लगभग हर महीने वैचारिक संगोष्ठी शहर के अलग-अलग इलाकों में आयोजित की जाएगी।


सचिव
डॉ. राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति इंदौर


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →