आंदोलनरत किसानों ने उखाड़ा Jio का टावर, बोले- अब गांव-गांव यही होगा!


नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का रिलायंस के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। रिलायंस पेट्रोल पंप और रिलायंस ट्रेंड्स के शोरूम बंद करवाने के बाद अब किसानों ने जिओ टावरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान संगठनों ने कई जगहों पर जियो के टावरों की बिजली काट उन्हें बंद करना शुरू कर दिया है।

पंजाब की मीडिया चैनलों ने इस ख़बर को प्रमुखता से चलाया और प्रसारित किया।

खन्ना के गांव इकोलाहा में रविवार को ग्राम पंचायत और गांववासियों ने मिलकर गांव में लगे जियो के टावर की बिजली सप्लाई काटकर गेट को ताला लगा दिया है। इन लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने जिन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नए कृषि कानून लागू किए हैं, हम उनके ख़िलाफ़ इस तरह की मुहिम छेड़कर उनकी कमर तोड़ देंगे।

गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने कहा-

दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में इकोलाहा गांव में जिओ कंपनी के टावर की बिजली कनेक्शन काटा है। इसके बाद खन्ना व आसपास के इलाकों में लगे जिओ के टावरों को बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन दिल्ली में 23 दिन से जारी है। इसमें प्रदेश भर से 12 हजार से भी अधिक गांवों के किसान भाग ले रहे हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार और समूची लीडरशिप सरासर झूठी व कॉरपोरेट घरानों की गुलाम है। यह हमेशा से ही किसानों के साथ दगा करती आई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी कृषि कानूनों को पास कर किसानों का खून निचोड़ने पर तुली हुई है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जियो टावर को बंद करने वाले गांव के ही परविंदर सिंह ने कहा कि-

किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। हमारा भी फर्ज बनता है कि किसानों के समर्थन में काम किया जाए।

केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है। इसके पीछे अंबानी और अडानी का प्रैशर है। अब गांव-गांव में अंबानी और अडानी की कमर तोड़ने के लिए किसान एकजुट हो गए है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →