केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 25 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन के दौरान अब तक मारे गये 40 किसानों को आज श्रद्धांजलि देने के बाद किसानों ने तीनों कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को दोहराते हुए अब 23 दिसंबर को एक वक्त का भोजन त्याग करने की घोषणा की है. साथ ही देशवासियों से अपील की है कि वे भी किसानों के समर्थन में 23 तारीख को एक वक्त का अन्न त्याग दें.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा-
जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे। 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाला ने कहा कि आगामी 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ शुरू करें, सभी देशवासी अपने-अपने घरों में थाली बजाना शुरू करें, जब तक वे बोलते रहें तब तक बजाते रहें.
स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि वे कल से सभी प्रदर्शन स्थलों पर 24 घंटे का ‘रिले हंगर स्ट्राइक’ शुरू करेंगे.