UP: श्रम कानूनों को तीन साल तक स्थगित करने का अध्यादेश अलोकतांत्रिक: माले


लखनऊ, 7 मई। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने श्रम कानूनों को तीन साल तक स्थगित करने वाले योगी सरकार के अध्यादेश को अलोकतांत्रिक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि महामारी के इस दौर में भी संघ व भाजपा साम्प्रदायिकता का वायरस फैलाने से लेकर कारपोरेट की सेवा करने और श्रमिक-विरोधी फैसले थोपने से बाज नहीं आ रही हैं।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कड़े संघर्षों से हासिल मजदूरों के अधिकारों पर चोट करने वाले इस अध्यादेश का औचित्य ठहराने के लिए सरकार द्वारा दयावान होने का नाटक किया गया है। मसलन, कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते गृह राज्य लौट रहे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तरों पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रम कानूनों को स्थगित करने की जरूरत है। यानी मजदूरों पर फायर करने के लिए उन्हें ही धोखे की टट्टी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि मकसद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना है। इस अध्यादेश के लागू होने पर उद्योगपतियों को श्रमिकों के शोषण की खुली छूट मिल जाएगी।

राज्य सचिव ने कहा कि इसी तरह से भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में भी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए तैयार खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को बुधवार को बिल्डरों और कारपोरेट के इशारे पर अचानक से रदद् कर घरवापसी की इच्छा रखने वाले श्रमिकों को बंधुआ मजदूर की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया गया है। यही नहीं, कई राज्यों में श्रमिकों से आठ के बजाय 12 घंटे रोजाना काम लेने के लिए कानून में बदलाव करने की कवायद की जा रही है।

माले नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में कोरोना संकट की आड़ में पहले ही कटौती की गई है। जबकि इसी संकट में कारपोरेट के 68 हजार करोड़ रुपये के बैंक कर्जों की माफी दी गई है। प्रवासी श्रमिकों के पास 40 दिन से ऊपर हो चुके लॉकडाउन में न तो रोजगार है न खाने को अनाज न हाथों में पैसा है। इसके बावजूद उनसे घर वापसी के लिए ट्रेनों का किराया वसूला जा रहा है और जब इस अमानवीय कार्रवाई पर सवाल उठाये जाते हैं, तो केंद्र सरकार द्वारा 85-15 प्रतिशत की हिस्सेदारी बताकर 100 फीसदी झूठ बोला जाता है। इस झूठ में योगी सरकार की भी हां में हां है।

माले नेता ने कहा भाजपा सरकार कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था में छाई मंदी का सारा बोझ मेहनतकशों के कंधों पर डाल देना चाहती है। महामारी के दौर में योगी सरकार निजी व सरकारी संपत्ति नुकसान प्रतिपूर्ति जैसे अध्यादेश को मंजूरी देकर नागरिकों को डराने और लोकतंत्र पर बंदिशें लगाने का काम कर रही है। वहीं मोदी सरकार कोरोना संकट की आड़ में देशवासियों पर खुफिया नजर रखने के लिए आरोग्य सेतु एप को माध्यम बना रही है। महामारी फैलाने का ठीकरा संघ-भाजपा के लोग चीन के बाद मुसलमानों पर फोड़ने का काम बखूबी कर चुके हैं।

राज्य सचिव ने कहा कि मोदी-योगी सरकार की उपरोक्त जनविरोधी कार्रवाइयों का शुक्रवार (आठ मई) को कोरोना सतर्कता मापदंडों का पालन करते हुए घरों से ही प्रदेशव्यापी विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में ‘घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम)’ की तरह ही आठ मई को ‘घर से प्रतिवाद (प्रोटेस्ट फ्रॉम होम)’ किया जायेगा।

अरुण कुमार
राज्य कार्यालय सचिव


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *