बैतूल की घटना के बारे में मानवाधिकार आयोग को भेजा गया पत्र


प्रति,

माननीय अध्यक्ष,
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग,
भोपाल

महोदय,

आयोग द्वारा दिनांक 22 मई 2020 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचित किया गया था कि आयोग ने बैतूल में वकील एवं पत्रकार दीपक बुन्देला पर पुलिस द्वारा की गई ज्यादती के बारे में बैतूल के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

आशा है कि अब तक यह प्रतिवेदन आयोग को प्राप्त हो गया होगा। यदि प्रतिवेदन में दी गई जानकारी मुझे प्रदान की जाती है तो मैं आभारी रहूंगा।

मैं इस पत्र के साथ State policing report का एक सारगर्भित अंश भेज रहा हूं। यह रिपोर्ट common cause नामक संस्था ने जारी की है। इस संस्था के Executive Director प्रसिद्ध विद्वान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विपुल मुद्गल हैं। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण अंश दिनांक 5 जुलाई 2020 के ‘टाईम्स ऑफ़ इंडिया‘ के पृष्ठ 10 पर प्रकशित किए गए हैं।     

Question: What did your report show about the police mindset about minorities?

Answer:    In the study 14% feel that Muslims are ‘very much’ naturally prone to committing crimes, while 36% feel that Muslims are ‘somewhat’ prone to crime which makes the total number of those harbouring biases very high. They hold similar views about migrants. No wonder their attitude to migrants during the recent lockdown was often quite violent.                   

आशा है आप मुझे बैतूल की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवाएंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय
एल. एस. हरदेनिया


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *