देशान्तर: आज़ादी के 45 साल बाद नये उपनिवेशवाद और ISIS के बीच फंसे मोज़ाम्बिया के लोग
बीते 25 जून 2020 को पुर्तगाली उपनेविशवाद से मोज़ाम्बिया की आज़ादी को पैंतालीस साल हो गए। देश आज़ाद तो हुआ लेकिन क्या सही मायने में आज़ादी मिली? वहां के मौजूदा हालात को बयां करने के लिए कुछ शब्द ही काफ़ी होंगे: राजनैतिक अस्थिरता, गृह युद्ध, हिंसा, घोर ग़रीबी और ग़ैर-बराबरी तथा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार और वित्तीय संस्थाओं पर आधारित अर्थव्यवस्था। कुल मिलाकर संतोषजनक स्थिति नहीं है।
Read More