महामारियों के दौर में रूप बदलते वायरस: H3N2 और H1N1 का ताजा खतरा
वायरसों से संबंधित दो बहुत ही समान शब्द ‘‘एन्टीजन ड्रिफ्ट’’ तथा ‘‘एन्टीजन शिफ्ट’’ अक्सर सुनने में आते हैं। एन्टीजन ड्रिफ्ट को एलील ड्रिफ्ट भी कहते हैं। यह एक प्रकार की आनुवंशिक भिन्नता है। इस गुण की वजह से यह वायरस प्रतिरक्षित आबादी में भी फैल जाता है। इन्फ्लूएन्जा ए तथा इन्फ्लूएन्जा बी ये दोनों वायरस एन्टीजन ड्रिफ्ट की वजह से घातक माने जाते हैं। इसलिए इससे बचाव के टीके भी प्रामाणिक रूप से नहीं बन पाए हैं।
Read More