लगभग सौ साल पहले 1907 में जब अंग्रेजों ने किसानों की जमीनों को औने- पौने दाम में हड़पने के लिए दो आब बारी एक्ट, पंजाब लैंड कॉलोनाइजेशन एक्ट और पंजाब लैंड एलियनेशन एक्ट बनाया तब भगत सिंह के चाचा सरदार अजित सिंह की अगुवाई में पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन प्रारंभ हुआ था. इस आंदोलन में एक पत्रकार बांके दयाल का एक गीत पगड़ी संभाल जट्टा गांव- गांव और गली- गली में बजता था.
आज जब एक बार फिर जब किसान आंदोलन उफान पर है तब यह गीत देश के काले अंग्रेजों के खिलाफ और अधिक प्रासंगिक हो उठा है.
पगड़ी संभाल जट्टा गीत का इस्तेमाल भगतसिंह के नाम पर बनने वाली कई फिल्मों में किया गया है. इस वीडियो में हमने द ‘लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ फिल्म के गीत का उपयोग किया है.
इस गीत को समीर ने लिखा है और संगीत एआर रहमान का है. अपना मोर्चा डॉट कॉम किसान आंदोलन के साथ है और यह मानता है कि एक दिन काले अंग्रेजों के होश ठिकाने आ जाएंगे. कोई रात कितनी भी काली हो ज्यादा देर तक काली नहीं रहती.