बड़वानी से ट्रैक्टर रैली लेकर मेधा पाटकर ने की तीन जिलों की परिक्रमा, दो दर्जन सभाएं


देश के पांच सौ से ज्यादा किसान संगठनों के संयुक्त मोर्चा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर दिल्ली में पिछले 27 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 21 दिसंबर को बड़वानी से नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली शुरू हुई।

इस रैली में नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े किसान, मछुआरे, कुम्हार, केवट, पशुपालक तो शामिल थे ही, साथ ही सेंचुरी के 3 साल से आंदोलन चला रहे मजदूर भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मजदूरों की यह किसान रैली बड़वानी में प्रभावी सभा करने के बाद रवाना हुई जो अंजड़, मंडवाडा, तलवाड़ा,दवाना, ठीकरी में सभा करती हुई सेंचुरी में रात्रि विश्राम किया।

22 दिसंबर को रैली में शामिल नेताओं ने खलघाट, धर्मपुरी, वाकानेर, मनावर, सिंघाना और निसरपुर में सभा कर तीनों किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ चल रहे आंदोलन और सरकार द्वारा की जा रही मनमानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन किसान कानूनों से खेती किसानी और आम आदमी को क्या नुकसान होंगे इसकी जानकारी दी।

रैली में किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ संयोजक रामस्वरूप मंत्री, किसान नेता केदार सिरोही इंदौर से पहुंचे मजदूरों और किसानों के बीच में सक्रिय नेता एसके दुबे, अरविंद पोरवाल, सारिका श्रीवास्तव, विनीत तिवारी, अशोक दुबे सहित नर्मदा बताओ आंदोलन के कई नेता शामिल थे जिन्होंने सभाओं को संबोधित किया।

खलघाट, धर्मपुरी में जहां धर्मपुरी के विधायक पांची लाल मेडा भी शामिल हुए तथा किसान आंदोलन का समर्थन किया। मनावर की सभा में जयस के नेता तथा विधायक हीरालाल अलावा भी शामिल हुए इन दोनों विधायकों ने सभाओं को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि वे तीनों किसान कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन का तन मन से समर्थन करेंगे।

50 से अधिक ट्रैक्टरों की यह प्रभावी रैली 2 दिन बड़वानी, खरगोन और धार जिले में करीब 20 से अधिक सभाएं करने के बाद इस संकल्प के साथ समाप्त हुई कि जब तक सरकार तीनों कृषि विधेयक वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और मध्य प्रदेश में भी आंदोलन को तेज किया जाएगा।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →