बहराइच: नानपारा रज़ा हत्याकांड में आधे महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR


नामजद रिपोर्ट में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

लखनऊ 10 मई 2020. मुकदमा अपराध संख्या 242 सन 2020 थाना नानपारा जनपद बहराइच वादिनी नज़मा बेगम अंतगर्त धारा 304, 506 आईपीसी विरुद्ध मनोज मिश्रा व उनके दो पुत्र घटना 19 अप्रैल 2020 की है. नज़मा बानो का पुत्र मुहम्मद रजा अपने घर से कचरा बीनने के लिए गया था. सूचना मिलने पर वादिनी जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि अपराधीगण उसको घसीटकर फेंक रहे हैं और मार रहे हैं.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह एफआईआर 3 मई को दर्ज की गई. रिहाई मंच ने रिपोर्ट समय पर दर्ज करने की मांग की थी. यह हैरत की बात है कि रिपोर्ट लगभग 15 दिन की देरी से दर्ज की गई जबकि पुलिस को सूचना घटना के समय ही मिल गई थी और इसके वीडियो भी वायरल हुए थे.

रिपोर्ट दर्ज होने में देरी के लिए पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार है जिसने ललीता कुमारी केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है. घटना की वीडियो देखने से स्पष्ट होता है कि नाजायज मजमा बनाकर रजा की हत्या की गई. इसलिए प्रथम सूचना रिपोर्ट अंतर्गत धारा 304 नहीं अंतर्गत धारा 302 दर्ज किया जाना चाहिए था और सेक्शन 34 साझा नियत का भी मामला पुलिस को बनाना चाहिए था. साथ ही धारा 147, 148, 149 आईपीसी को भी जोड़ा जाना चाहिए था.

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी तक पीड़ित परिवार को नहीं दी गई है. वादिनी के अनुसार मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं इसलिए यह मामला गैर इरादतन हत्या का नहीं हो सकता. मानवाधिकार सुरक्षित नहीं रह सकते अगर इस तरह की कमियां हत्या जैसे मामलों में की जाएंगी.

यह एक गंभीर मामला है. इसमें पीड़ित को न्याय मिलना बहुत जरूरी है. पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम की प्रति अविलंब प्राप्त होनी चाहिए.

द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
9452800752

बहराइच का दोहरा हत्याकांड: मॉब लिंचिंग मानना तो दूर, एक में FIR नदारद तो दूसरे में धारा 302 गायब


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *