इंकलाबी मजदूर केन्द्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन द्वारा 23 जुलाई को मणिपुर की घटना के विरोध में गोछी (फरीदाबाद) में रैली का आयोजन किया गया था। रैली जब विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए आगे बढ़ी तो सहदेव नाम के एक गुंडे के नेतृत्व में कुछ लड़कों ने रैली को रोकने की कोशिश की।
उनकी न सुनकर रैली जब आगे बढ़ने लगी तो उनमें से एक गुंडे ने पीछे से लोहे के डंडे से एक साथी पर हमला किया और भाग गया। उसका पीछा कर रहे दो साथियों पर भी गली में छिपे आरएसएस-भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इनके सिर में चोटें आई हैं।
इस हमले में हमारे तीन साथी संतोष, दीपक और नितेश को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों साथियों के सिर पर हमला किया गया है। घटना के बाद गोछी थाने ने भी अपराधियों को बचाने की ही कोशिश की। गोछी पुलिस चौकी में पुलिस एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी करती रही लेकिन जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस को इन फासीवादी गुंडों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करनी पड़ी।
Posted by Pachhas Faridabad on Sunday, July 23, 2023
ये घटना दिखाती है कि बीजेपी और आरएसएस किस तरह का भारत बनाना चाहते हैं। पहले बीजेपी द्वारा महज सत्ता के लिए मणिपुर में मैतई और कुकी के बीच में दंगे करवाए गए। तीन महीनों से जारी इन राज्य प्रायोजित हिंसा में अब तक 160 लोग मारे जा चुके हैं। 50 हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। अनेकों महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घृणित घटनाएं घटी हैं। दो महिलाओं के साथ हुए वीभत्स कांड को तो पूरा देश देख ही चुका है। इन घटनाओं का देश और दुनिया में हर जगह विरोध हो रहा है। हर जगह मोदी सरकार की थू-थू हो रही है। ऐसे में देश के भीतर अपने विरोध से बौखलाई बीजेपी और पूरी संघ मंडली अपने खिलाफ उठ रही हर आवाज को दबाने पर आमादा हैं। गोछी में इमके व पछास के साथियों पर हुआ हमला इसी की तसदीक करता है।
Posted by Pachhas Faridabad on Sunday, July 23, 2023
इंकलाबी मजदूर केन्द्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन, मोदी सरकार की हर ज्यादती के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी हम दोगुनी ताकत के साथ देश में बढ़ते हिंदू फासीवादी खतरे के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहेंगे। बीजेपी और संघ परिवार के ऐसे कायराना हमले हमारी आवाज को नहीं दबा सकते।
इंकलाबी मजदूर केन्द्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति