ओडिशा: सरकार ने कहा घर में रहो, वन विभाग ने आदिवासियों के सर से छत भी छीन ली


भुवनेश्वर/नई दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है परंतु इसी लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल 2020 को उड़ीसा के कालाहांडी जिले के खांडूअलमाली वन क्षेत्र के सागड़ा गाँव में  वन अधिकारियों ने आदिवासियों पर हमला बोल दिया जिसमें 32 घरों को ढहा दिया। लोगों के साथ मारपीट भी की गयी है।

इस भयानक गर्मी के बीच में उनके सिर के ऊपर से छत उड़ा दी गयी है और आदिवासी अपने बच्चों के साथ बिना खाना और पानी के आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस घटना के विरोध में लोकशक्ति अभियान के प्रफुल्ल सामंतरा ने ओडिशा के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर न्याय और पुनर्वसन की मांग की है।

पढ़िए लोकशक्ति अभियान का पत्र;


सेवा में,
मुख्य सचिव महोदय
ओडिशा सरकार
भुवनेश्वर

श्रीमान,

यह चौंकाने वाली सूचना है कि वन विभाग द्वारा 24 अप्रैल को कालाहांडी जिले के खांडूअलमाली वन क्षेत्र के ग्राम सागड़ा में 32 आदिवासी परिवारों के फूस के घरों को तोड़ दिया गया है। लॉकडाउन की इस अवधि और गर्मियों के बीच में उनके सिर के ऊपर से छत उड़ा दी गई है और आदिवासी अपने बच्चों के साथ बिना खाना और पानी के आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

आज जब वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ नायक और सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित आदिवासी लोगों से मिलने के लिए टीवी रिपोर्टर के साथ सागड़ा पहुंचे, तो वन अधिकारियों और गार्डों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ हाथापाई की।

मैं आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं कि यह न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन है बल्कि उन ग्रामीणों का घर तोड़ देना जो अभी बेरोजगार हैं और जिनके पास जाने के लिए कोई दूसरा भी घर नहीं है, अपने आप में एक अमानवीय घटना है। वन अधिकारी मास्क पहन कर ग्रामीणों को बिना घर और मास्क के रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

वन अधिकारियों ने आदिवासियों के खिलाफ गैरकानूनी और अमानवीय कृत्य तो किया ही है इसके साथ ही कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू शारीरिक दूरी के नियम को तोड़ने के लिए भी मजबूर किया है। अतः संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और पीड़ितों को घर और आजीविका के साथ उचित मुआवजा दे कर पुनर्वास किया जाना चाहिए।

आपके द्वारा तत्काल जांच और कार्यवाही किए जाने की प्रतीक्षा है।

प्रफुल्ल सामंतारा
अध्यक्ष, लोकशक्ति अभियान


साभारः संघर्ष संवाद


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *