IIT-BHU प्रशासन PhD के छात्र-छात्राओं से हॉस्टल खाली करने का आदेश वापस ले: SFC


देश मे कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और सभी को कम से कम बाहर निकलने के निर्देश सरकार दे रही है। इन परिस्थितियों के बावजूद IIT-BHU प्रशासन बेहद असंवेदनशील रुख के साथ पीएचडी के छात्र छात्राओं को जबरन हॉस्टल जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश दे रहे हैं।

हॉस्टल में रह रहे PhD के कुछ छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के इस फैसले के विरुद्ध हॉस्टल के अंदर ही आंदोलन शुरू कर दिया है और खाली करने से इनकार किया है। ज्यादातर छात्र छात्राएं पीएचडी के आखिरी साल में हैं और यह समय उनके लिए बहुत ही अहम साल होता है। प्रशासन तानाशाही और असंवेदनशीलता का एक और प्रमाण देते हुए हॉस्टल में मेस, लाइट, पानी और WiFi बंद करने की धमकी दे रहा है। मेस पहले ही बंद किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि IIT में पढ़ने वाले बहुत से छात्र-छात्रा दूरदराज के गाँव और शहरों से आते हैं जिसमें बहुत से छात्र-छात्रा महाराष्ट्र, साउथ इंडिया के अन्य राज्यों से भी हैं। कोरोना जितनी तेजी से बढ़ रहा है उससे यह साफ है कि ऐसे में अगर कोई भी छात्र यात्रा कर के घर जाता/जाती है तो उसका कोरोना से संक्रमित होने के बहुत ज्यादा आसार हैं। कुछ छात्रों के मामले सामने आ भी चुके हैं जिनके घर पहुँचने पर कोरोना की जांच पॉजिटिव आयी है और उनके कारण परिवार के भी लोगों को कोरोना हो गया है। इससे यह साफ होता है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने के लिए छात्रों को मौत के मुंह में भी धकेल रहा है।

बयान पर इन छात्रों के दस्तखत हैं

इन पीएचडी स्टूडेंट्स के गाइड भी इनको फ़ोन कर के हॉस्टल खाली करने का दबाव बना रहे हैं जो कि इन प्रोफेसरों के नौकरशाही रवैये को दिखाता है। कैंपस में जहां छात्रों को कोरोना के नाम पर हॉस्टल खाली करने को बोला जा रहा वहीं प्रोफेसर अपने अपार्टमेंट वाले घर मे रह रहे हैं। जिस तरह प्रोफेसर को उनके घर से जाने को प्रशासन नहीं कह रहा तो फिर छात्रों को उनके हॉस्टल से जाने को क्यों कहा जा रहा है?

IIT-BHU प्रशासन के इस छात्र विरोधी और तानाशाहीपूर्ण फरमान की SFC निंदा करता है और इसे वापस लेने की मांग करता है। साथ ही जो भी छात्रहॉस्टल में रहना चाहते हैं उनको जरूरी सुविधा जैसे मेस, लाइट, पानी, वाईफाई आदि मुहैय्या करने की मांग करता है।

प्रेषक
वंदना
सचिव, SFC


(प्रेस नोट)


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →