बागपत में कोरोना मरीज़ के नाम पर मुस्लिमों के पोस्टर लगाने पर उठे सवाल


विकराल होती प्रवासी मज़दूरों की समस्या, सरकार आंकड़ा तक नहीं जुटा सकी है- रिहाई मंच

बाराबंकी में क्वारेन्टाइन में बुजुर्ग की मौत के लिए सरकारी अमला जिम्मेदार

लखनऊ/आज़मगढ़ 13 अप्रैल 2020: रिहाई मंच नेता शकील कुरैशी ने बाराबंकी में क्वारेन्टाइन में बुजुर्ग की मौत पर सवाल उठाते हुए सरकारी अमले को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में भी पुलिस प्रताड़ना से एक दलित मजदूर ने आत्महत्या कर ली थी वहीं भदोही में एक महिला ने अपने बच्चों को नदी में फेंक दिया था। यह सब घटनाएं सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाती हैं।

मंच नेता ने बागपत में कोरोना मरीज के नाम पर मुस्लिम व्यक्तियों के पोस्टर लगाने पर आरोप लगाया कि सरकार ऐसा कर जहां उनकी निजता का हनन कर रही वहीं यह मॉब लिंचिंग को बढ़ावा देगा।

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की खबरों के बीच प्रवासी मज़दूरों और गरीब वंचित जनता में बेचैनी देखी जा सकती है। जो मज़दूर दूसरे प्रान्तों में फंसे हुए हैं वह किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। उनके पास काम नहीं है, आय का कोई साधन नहीं है। प्रवासी होने के कारण सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है।

भुखमरी का शिकार मज़दूरों को इस बात का डर है कि आज तक जो थोड़ी बहुत सहायता दूसरों से मिल जाया करती थी वह बनी रह पाएगी या नहीं। कोरोना महामारी के साम्प्रदायीकरण के कारण जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे मुस्लिमों के लिए मदद पहुंचाना आसान न होगा। यह सवाल भी अपनी जगह वाजिब है कि किसी व्यक्ति या संस्था की अपनी सीमा होती है।

राशन की कमी और आय स्रोत बंद होने के कारण आत्महत्याओं की खबरें भी हैं। प्रवासी मज़दूर अपना धैर्य खो रहे हैं, पुलिस से भिड़ंत की भी खबरें हैं। दिल्ली में शेलटर होम में आगज़नी तक हुई है।

सरकार के पास विभिन्न राज्यों के अलग-अलग प्रान्तों में फंसे मज़दूरों काआंकड़ा तक नहीं है। सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बनाए गए अस्थाई कैंपों में करीब 14.3 लाख मज़दूर हैं। लेकिन इन कैंपों के बाहर रहने वाले मज़दूरों का कोई आंकड़ा नहीं है। उनकी संख्या भी बहुत बड़ी है लेकिन सही अनुमान लगा पाना संभव नहीं है।

अगर सरकारें इस पर ध्यान नहीं देंगी तो आगे बहुत बड़ा संकट खड़ा होने वाला है। बड़े पैमाने पर आत्महत्याओं का खतरा तो है ही, कानून व्यवस्था का मसला भी पैदा हो सकता है। समय रहते उससे निपटना पड़ेगा। तब्लीगी मरकज़ या दाढ़ी वाले तब्लीगी बहुत दिनों तक काम नहीं आएंगे।

राजीव यादव
रिहाई मंच
9452800752


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →