रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए कथित हमले के मामले में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने निंदा बयान जारी किया है।
अपने बयान में प्रेस काउंसिल ने कहा है कि कथित रूप से एक पत्रकार के बतौर अपने विचारों के लिए अर्नब गोस्वामी पर हुए कथित हमले के बारे में जानकर काउंसिल निराश है। उसका कहना है कि देश के प्रत्येक नागरिक और पत्रकार को अपने विचार रखने का अधिकार है भले कुछ लोगों को वह नागवार गुज़रे लेकिन इसके कारण उसकी आवाज़ को नहीं दबाया जा सकता।
काउंसिल ने लिखा हैः
“बुरी पत्रकारिता का भी जवाब हिंसा नहीं हो सकती।”
काउंसिल ने हमले की निंदा की है और मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए काउंसिल के अध्यक्ष ने महाराष्ट्र सरकार से इस मसले पर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।
एडिटर्स गिल्ड आफ इंडिया ने भी हमले की “कड़ी निंदा” की है।
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी में 82 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक हैं और उनकी पत्नी इसी चैनल में कार्यरत हैं।