वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में दोषी ठहराया है। सज़ा पर फैसला 20 अगस्त को सुनाया जाएगा।
भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के बारे में प्रशांत भूषण के दो ट्वीट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भूषण के खिलाफ अवमानना की सुवाई शुरू की थी। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए उन्हें अवमानना का दोषी ठहरा दिया गया।
जस्टिस बी आर गवई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट की “गंभीर अवमानना के दोषी हैं”।
जस्टिस अरुण मिश्र, बी आर गवई और कृष्ण मुरारी की बेंच ने इस मामले में सज़ा सुनने की तारीख 20 अगस्त तय की है।
इसे भी पढ़ें:
प्रशांत भूषण पर अवमानना के केस के खिलाफ जजों, वकीलों, बौद्धिकों, पत्रकारों का साझा बयान
भारत में आपराधिक अवमानना की प्रासंगिकता: संदर्भ प्रशांत भूषण
“चीफ जस्टिस का मतलब सुप्रीम कोर्ट नहीं होता”: प्रशांत भूषण का ऐतिहासिक और दस्तावेज़ी जवाब
प्रशांत भूषण पर 11 साल पुराने अवमानना मामले में सुनवाई, दुनिया भर से समर्थन में आयी आवाज़ें
राग दरबारी: कितनी छोटी होगी लोकतंत्र में अवमानना की लकीर?