सरदार सरोवर बांध से डूबग्रस्त परिवारों के सत्याग्रह को पुलिस द्वारा जबरन हटाया जाना अन्यायपूर्ण


सरदार सरोवर जलाशय में 133 मीटर से ऊपर जलस्तर पहुंचने से गांव-गांव के साथ कृषि भूमि डूबना चालू हो चुकी है। राज्य की शिवराज सरकार का चुप रहना और केंद्र और गुजरात सरकार के सामने समर्पण करना चिंताजनक है। सरदार सरोवर के विस्थापितों के गांव-मुहल्लों, जैसे कि  एकलबारा, सेमलदा, गांगली, उरदना, सेंगाव आदि गांवों के रास्ते डूब गए हैं, तो साथ ही गाजीपुरा, धरमपुरी के नर्मदा किनारे रहने वाले मछुआरों के मकान डूबने की कगार पर हैं।

जब डूब प्रभावित बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंतित हैं तो वहीं राज्य सरकार ने अपने ही प्रदेश की जनता को डूबने के लिए छोड़ दिया है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कोई भी पुनर्वास अधिकारी डूब वाले गाँवों में नहीं जा रहे हैं।

ऐसी स्थिति को देखेते हुए डूब प्रभावित अहिंसक तरीके से क्रमिक अनशन पर पिछले दो दिन से बैठे हुए थे, उनको मंगलवार को मनावर के नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार ने पुलिस बल के द्वारा जबरन हटाकर उनके पंडाल को भी तोड़ दिया और झंडे बैनर भी निकाल लिए गये।

डूब प्रभावित खुद कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करके अपना क्रमिक अनशन चला रहे थे लेकिन नायब तहसीलदार ने कोरोना महामारी का बहाना बनाकर हठधर्मिता से आज उनको हटा दिया और जब डूब प्रभावितों ने उनके पुनर्वास की बात रखी तो उनको नायब तहसीलदार द्वारा पढ़े -लिखे अनपढ़ गंवार जैसे शब्द इस्तेमाल कर उन्हें धारा 144 का डर बताकर कहा कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करूंगा और जेल में डालने की धमकी देने लगे।

इस स्थिति में नर्मदा घाटी जूझ रही है। स्थानीय अधिकारियों की मर्यादा ही नहीं, मध्यप्रदेश सरकार की हार और केन्द्र, गुजरात की हठधर्मिता सामने होते हुए नर्मदा घाटी के महिला-पुरुष के साथ संघर्ष की राह पर नया कदम रखेंगे।


रणवीर तोमर, देवीसिंह तोमर, राकेश मंडलोई, भारत मंडलोई, नानुराम प्रजापत, सरस्वती चौहान, महेंद्र तोमर, राजा मंडलोई द्वारा जारी
संपर्क रोहित सिंह – 9753000153


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *