केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर बैठे आंदोलनरत किसानों के समर्थन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक से 5000 किसानों ने दिल्ली के लिए वाहन मार्च / परिवहन यात्रा शुरू की. दिल्ली रवाना होने से पहले किसानों ने नासिक में एकत्र होकर एक सभा आयोजित की.
किसानों के इस समूह में महाराष्ट्र के 20 जिलों के किसान शामिल हैं. ये लोग 24 तारीख को राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर पहुंच कर किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे.
इस वाहन मार्च का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किया जा रहा है.
कल रात यह वाहन मार्च नासिक से 40 किलोमीटर दूर चंदवाड में रुका था. सुबह कई हजार और किसान इस मार्च में जुड़ेंगे और तब यह यात्रा आगे बढ़ेगी. इस तरह हर जिले से किसान इस वाहन मार्च में जुड़ते चले जायेंगे मध्यप्रदेश में प्रवेश करने से पहले.
गौरतलब है कि इस यात्रा के बारे में ऑल इंडिया किसान समिति ने शुक्रवार, 18 दिसंबर को नासिक में एक प्रेस वार्ता कर घोषणा की थी.
महाराष्ट्र के हजारों किसान नासिक से 21 दिसंबर को निकालेंगे दिल्ली के लिए महापरिवहन यात्रा: AIKS