मनदीप पुनिया को मिली ज़मानत, पत्नी ने कहा- अभी 121 लोगों की लड़ाई बाकी है!


दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर से 30 जनवरी की शाम पुलिस द्वारा उठाये गये दो पत्रकारों में से बाद में गिरफ्तार किये गये एक पत्रकार मनदीप पुनिया को आज रोहिणी की अदालत से ज़मानत दे दी गयी है। ज़मानत के लिए एक बेल बॉन्‍ड और 25000 का निजी मुचलका भरवाया गया है।

मनदीप की पत्‍नी लीला ने ज़मानत के आदेश पर खुशी जताते हुए कहा है कि दो दिन की मानसिक प्रताड़ना और बहुत सारे लोगों की मेहनत के बाद मनदीप को बेल मिली है, लेकिन अभी लड़ाई बाकी है। उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाकी 121 लोगों के प्रति चिंता जतायी।

मुख्‍य मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट सतवीर सिंह लाम्‍बा ने अपने फैसले में लिखा है कि ‘’ज़मानत नियम है, जेल अपवाद’’। फैसले में कहा गया कि आरोपित एक स्‍वतंत्र पत्रकार है और वो पुलिस को प्रभावित करने की क्षमता नहीं रखता। साथ ही उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इसलिए उसे न्‍यायिक हिरासत में रखने से कोई उद्देश्‍य पूरा नहीं होगा।

इन तथ्‍यों के मद्देनज़र 25000 रुपये के बेल बॉन्‍ड और एक ‘’साउंड श्‍योरिटी’’ के साथ आरोपित को ज़मानत दी जाती है।

ज़मानत की कुछ शर्ते रखी गयी हैं:

आरोपित को अदालत में नियमित हाजिर होना होगा। अदालती अनुमति के बगैर वह देश नहीं छोड़ सकता। आरोपित ऐसे ही किसी गतिविधि में आगे से लिप्‍त नहीं होगा। आरोपित किसी साक्ष्‍य से छेड़छाड़ नहीं करेगा। पता बदलने पर वह सप्‍ताह भर में अदालत को इसकी सूचना देगा। जरूरत पड़ने पर आरोपित जांच एजेंसियों को सहयोग करेगा।   

कोर्ट के आदेश की प्रति नीचे देखी जा सकती है।

Mandeep-Puniyasigned


ये भी पढ़ें:

30 जनवरी की शाम सिंघू बॉर्डर पर क्या हुआ था? धर्मेन्द्र ने सुनायी अपनी और मनदीप की पूरी कहानी

पत्रकार मनदीप पुनिया की ज़मानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, एडिटर्स गिल्‍ड ने उठायी रिहाई की मांग

दिल्ली: किसान आंदोलन से पुलिस के उठाए दो पत्रकार घंटों से लापता, एक पर FIR, CPJ का अलर्ट जारी


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →