दिल्ली में दो पत्रकार पांच घंटे से ज्यादा वक्त से गायब हैं। एक पर आईपीसी की धारा 186, 332, 353 में एफआइआर की पुष्ट सूचना है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी कमेटी टु प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने देर रात अलर्ट जारी किया है।
शनिवार की शाम दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा उठाए गए दो पत्रकारों में से एक मनदीप पुनिया के खिलाफ बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाने में एफआइआर (संख्या 52/21) दर्ज की गयी है, हालांकि देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है कि वे कहां हैं। दूसरे पत्रकार धमेंद्र सिंह को छोड़े जाने की सूचना आयी थी, लेकिन फिलहाल उनका भी कुछ पता नहीं चल सका है।
शनिवार शाम सात बजे के आसपास दोनों पत्रकारों को सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने के पास एक बैरिकेड से उठाया गया था। मनदीप पुनिया को उठाए जाने और पुलिस के द्वारा ज्यादती का वीडियो न्यूज़लॉन्ड्री ने जारी किया था।
इसके बाद न्यूज़लॉन्ड्री की पत्रकार निधि सुरेश ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पत्रकारों को पुलिस ने मारा पीटा और उन्हें अलीपुर थाने लेकर गयी। उसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं है।
इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली पुलिस के अडीशनल डीसीपी जितेंद्र मीणा के हवाले से बताया है कि धर्मेंद्र सिंह को प्रेस कार्ड दिखाने पर छोड़ दिया गया लेकिन मनदीप पुनिया प्रेस कार्ड नहीं दिखा सके, इसलिए उन्हें पुलिस अलीपुर थाने लेकर गयी।
मनदीप के ऊपर पुलिस से बदसलूकी करने और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की धाराएं लगाकर मुकदमा कायम कर लिया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने मनदीप की गिरफ्तारी पर औपचारिक बयान जारी करते हुए रिहा करने की मांग की है। मोर्चा ने अपनी नियमित बुलेटिन में लिखा है:
पुलिस अमानवीय ढंग से प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों को धरना स्थलों से गिरफ्तार कर रही है। हम सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं। हम उन पत्रकारों पर पुलिस के हमलों की भी निंदा करते हैं जो लगातार किसानों के विरोध को कवर कर रहे हैं।
किसान नेता योगेंद्र यादव ने मनदीप की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है। देर रात मनदीप की रिहाई की मांग को लेकर हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने भी मनदीप के समर्थन में आवाज़ उठायी है।
खबर लिखे जाने तक मनदीप पुनिया की पत्नी और दि कारवां के वकील थाने पहुंच चुके थे। वहां उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
मनदीप पिछले करीब डेढ़ साल से फ्रीलांस कर रहे थे और दि कारवां के अलावा जनपथ के लिए लिखते थे। उससे पहले वे मीडियाविजिल में भी काम कर चुके थे। वे भारतीय जनसंचार संस्थान के पासआउट हैं और पंजाब युनिवर्सिटी में स्नातक के छात्र रहे हैं।
नीचे मनदीप के समर्थन में आयी कुछ और आवाज़ें देखें।
ट्वीटर फेसबुक पढ़कर अफवाहें न फैलाएं। मैं लगातार उन न्यूज पोर्टल्स के एडिटर साथियों के संपर्क में हूँ जिनमे रिपोर्टिंग…
Posted by Awesh Tiwari on Saturday, January 30, 2021