DUJ और CASR ने की पत्रकारों पर पुलिसिया दमन की निंदा, मनदीप पुनिया की रिहाई की मांग


दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन और राज्य द्वारा दमन के विरुद्ध कैम्पेन (CASR) ने भी पत्रकार मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी की निंदा की है. दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन (DUJ) ने एक बयान जारी कर सिंघु बॉर्डर से दो दिन पहले स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार मनदीप पुनिया ने किसानों पर कथित तौर पर भीड़ के हमले में राइट विंग राजनेताओं की मौजूदगी का पर्दाफाश किया था.

Press-Release-on-Mandeep-Punia-jan-31-2021

वहीं राज्य द्वारा दमन के विरुद्ध कैम्पेन (CASR) ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह को हिरासत में लेने और उनके साथ की गयी बर्बरता की निंदा की है. सीएएसआर ने इस घटना को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर राज्य द्वारा हमला करार देते हुए पत्रकार मनदीप पुनिया की रिहाई की मांग की है.

CASR-converted



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *