टाइम्स ग्रुप वापस ले Newslaundry के ऊपर किया मानहानि का केस: CPJ


टाइम्स ग्रुप की मूल कंपनी ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) ने न्यूज़ वेबसाइट और मीडिया वाचडॉग ‘न्यूजलॉन्‍ड्री‘ पर 13.7 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस किया है. पत्रकारों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से बनाई गई कमिटी सीपीजे ने इस मुकदमे को फौरन वापस लेने की मांग की है. सीपीजे ने कहा है कि भारतीय मीडिया समूह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने मीडिया की निष्पक्षता में विश्वास रखने वाली वेबसाइट ‘न्यूजलॉन्‍ड्री’ पर मानहानि की याचिका दायर कर अपनी ही गरिमा को नुकसान पहुंचाया है.

BCCL ने 19 जनवरी को मुंबई उच्च न्यायालय में एक मानहानि की याचिका दायर करते हुए निजी न्यूज वेबसाइट न्यूजलॉन्‍ड्री से एक अरब रुपए (13.7 मिलियन अमरीकी डॉलर) के हर्जाने की मांग की है. यह जानकारी CPJ को न्यूजलॉन्‍ड्री के सह-संथापक अभिनन्दन सेखरी ने फ़ोन पर एक साक्षात्कार में दी.

बॉम्बे हाईकोर्ट में BCCL द्वारा दाखिल शिकायत याचिका के जवाब के लिए अदालत ने न्यूजलॉन्‍ड्री को दो सप्ताह का समय दिया था. अपनी याचिका में BCCL ने न्यूजलॉन्‍ड्री को भविष्य में टाइम्स समूह से जुड़ी कोई भी नकारात्मक खबर करने पर रोक लगाने और कम्पनी पर किये गये ऑनलाइन शो के लिंक को हटाने की मांग की है.

दरअसल, न्यूजलॉन्‍ड्री ने अपने चर्चित कार्यक्रम ‘टीवी न्यूज़सेन्स’ कार्यक्रम के बीते साल 10 अक्तूबर के एपिसोड में एंकर मनीषा पांडे ने टाइम्स नाउ और टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा रिया चक्रबर्ती के बारे में की गई रिपोर्टिंग की आलोचना की थी जिस पर कंपनी ने अपनी बदनामी का आरोप लगाकर यह केस दायर किया है.

सीपीजे ने अपने रिव्यु में ऐसा कुछ नहीं पाया है जैसा कि बीसीसीएल ने अपनी शिकायत में कहा है.



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →