‘खतरनाक संगठन’ मानने के बावजूद फ़ेसबुक ने बजरंग दल को प्रतिबंधित नहीं किया! WSJ की रिपोर्ट
वॉल स्ट्रीट जर्नल में जेफ होरवित्ज़ और न्यूली पुर्नेल पहले भी फेसबुक की भारत केंद्रित श्रृंखला में दो अहम खुलासे कर चुके हैं। इस ताजा रिपोर्ट में वे बताते हैं कि फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन के मुताबिक उनकी सुरक्षा टीम द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने पर दी गयी चेतावनी के बारे में मानक प्रक्रिया के हिसाब से विचार-विमर्श किया गया था।
Read More