हिन्दुत्व के जनक तो हुगली में हुए, फिर सावरकर की फोटो लगाकर संघ क्या जाली हिन्दुत्व बेचता रहा?
यह बार-बार कहा जाने वाला झूठ है कि हिंदुत्व के जनक विनायक दामोदर सावरकर थे। जब चंद्र नाथ बसु हिंदुत्व पर किताब लिख रहे थे, तब हिंदू महासभा और बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बुनियाद डालने वाले महान व्यक्तित्वों में वरिष्ठतम बीएस मुंजे 20 साल के थे, सावरकर महज नौ साल के थे, हेडगेवार तीन साल के थे और गुरु गोलवलकर तो पैदा भी नहीं हुए थे।
Read More