सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, बनायी चार सदस्यीय कमेटी


सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने कमेटी गठन का भी निर्देश दिया है. इस कमेटी में भूपिंदर सिंह मान, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान अकादमी के पूर्व निदेशक प्रमोद कुमार जोशी और अनिल धनावत के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि सोमवार 11 जनवरी को अदालत ने सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि उसने किसानों के मुद्दे को सही तरीके से सुलझाने का प्रयास नहीं किया है.

अदालत ने कल ही इन कानूनों पर रोक लगाने की बात कही थी और कमेटी गठन के लिए कहा था. कल ही देर रात संयुक्त किसान मोर्चा ने विज्ञप्ति जारी कर कह दिया था कि वह सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित किसी भी कमेटी की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेगा.

SC द्वारा नियुक्त किसी भी समिति की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे: संयुक्त किसान मोर्चा



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →