गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को किसानों द्वारा राजपथ पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस आज सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंची। अदालत ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है और कहा है कि किसान रामलीला मैदान या किसी और जगह अपने आयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैंं।
गौरतलब है कि सोमवार 11 जनवरी को किसानों के मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अदालत से अपील की गयी थी किसानों के इस प्रस्तावित ‘ट्रैक्टर मार्च’ पर रोक लगाने का निर्देश जारी करें. इस पर प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने कहा था कि इसके लिए अलग से आवेदन दायर करें.
कल अदालत ने अलग से आवेदन देने को कहा जिसके फ़ौरन बाद दिल्ली पुलिस ने याचिका दायर कर दिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि-
application-injunction-agitation-ncr-v2-387275‘विरोध के अधिकार’ का यह मतलब नहीं है कि पूरी दुनिया में राष्ट्र की छवि को धूमिल करें.