विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ़ जारी किसानों के देशव्यापी आंदोलन में आज बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है. इसमें कई किसान बुरी तरह से ज़ख्मी हो गये हैं.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए किसानों ने ‘राजभवन मार्च’ निकाला था.
विरोध मार्च पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ लेकिन डाक बंगला चौक पर पुलिस ने बैरिकेड्स और बैटन का इस्तेमाल करते हुए रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
इसके बाद भगदड़ मच गई. पुलिस ने भाग रहे किसानों को दौड़ाकर पीटा. कई किसानों ने गलियों में छिपकर अपनी जान बचाई.
इससे पहले अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने सोमवार को इस प्रदर्शन की जानकारी दी थी.
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. पुरुष पुलिस बल ने महिला प्रदर्शनकारियों पर भी लाठी बरसाई.