कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सीईओ, पीएम-किसान विवेक अग्रवाल ने क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शनपाल को चार पन्नों का एक पत्र लिखा है और उसकी प्रतिलिपि विभिन्न किसान संगठनों के 39 प्रतिनिधियों को भेजी गई है.
letter-Scanपत्र में सरकार ने किसान नेताओं से मिलने की तारीख के लिए सुझाव मांगे हैं. पत्र में कहा गया है कि सरकार किसानों की आशंकाओं पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
रविवार को सरकार की ओर से भेजे गये इस पत्र में किसान संगठनों को इससे पहले भेजे गए प्रस्तावों और उससे पहले सरकार की ओर बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान करने की दिशा में किए गए प्रयासों का हवाला देते हुए सरकार ने उनसे फिर वार्ता शुरू करने की अपील की है और इस संबंध में उनके विचार और वार्ता की तिथि बताने को भी कहा गया है.
किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है और बीते कल यानी रविवार 20 दिसंबर को इस आंदोलन में अब तक मारे गये 33 किसानों को पूरे देश में सभाएं आयोजित का श्रद्धांजलि दी गयी थी. किसानों ने आगामी 23 दिसंबर को एक समय का अन्नत्याग और 27 दिसंबर को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ प्रसारण के समय देशवासियों से थाली बजाने की अपील की है.