आज किसान आंदोलन के संयुक्त किसान मोर्चा ने राजस्थान के सभी टोल प्लाज़ा को मुक्त कराने का ऐलान किया है।
यह फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अंदोलन को तेज करने के लिए लिया गया था। इसके अलावा आगामी दिनों के लिए कुछ और फैसले लिए गए थे:
- 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
- 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे।
- 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा।
फिलहाल टोल प्लाज़ा को मुक्त करने का असर कम दिख रहा है। शाहजहांपुर टोल से एक तस्वीर आयी है: