ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़क्लिक’ के कार्यालय और उसके संपादकों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी की दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन (DUJ) ने निंदा की है. यूनियन ने एक प्रेस नोट जारी कर इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि न्यूज़क्लिक पर यह छापामारी न सिर्फ ऑनलाइन मीडिया पर हमला है, बल्कि यह प्रेस की आज़ादी पर घात है.
यूनियन ने कहा है कि सरकार लगातार अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने के लिए पत्रकारों पर देशद्रोह का केस करवा रही है और अपनी आलोचना को दबाने के लिए ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया पर भी विपरीत आवाजों को कुचलने के प्रयास में लगी हुई है.
1612871732478_Press-Release-on-Newsclick-Feb-9-2021मंगलवार, 9 फरवरी की सुबह ईडी ने न्यूज़क्लिक के दफ्तर और उसके संपादकों घरों पर छापेमारी की थी. उससे पहले कुछ लोगों की शिकायत पर राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय सहित कई पत्रकारों पर देशद्रोह के केस दर्ज किये गये थे. वहीं, बीते दिनों कई ट्विटर एकाउंट्स रद्द करने के लिए भी आदेश जारी किया गया था.
शशि थरूर, राजदीप सहित अन्य को SC से अंतरिम राहत, न्यूज़क्लिक पर ED का छापा
खबरों के मुताबिक न्यूजक्लिक के अधिकारियों के यहाँ छापे की कार्रवाई अब तक जारी है।
.