विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन में किसानों की मौत का सिलसिला जारी है. ताजा खबर के मुताबिक, बीते 38 दिनों से जींद जिले के ईटल कला में किसानो के लिए संघर्ष कर रहे किसान जगवीर सिंह ढूल आज शहीद हो गये हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
जब से आंदोलन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक 60 किसानों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी है. जिनमें 4 आत्महत्याएं शामिल हैं.
किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर एक और मौत, तेज बारिश और वज्रपात में भी डटे हुए हैं किसान
किसानों के आंदोलन का आज 39 वां दिन है. इस भीषण ठंड और बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद वे दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
आज सुबह से तेज बारिश और वज्रपात होने से टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों के तम्बुओं में पानी भर गया है. किसानों का कहना है बारिश फसल की अच्छी होती है और यदि वे खेत में होते तो भीगते.
गाजीपुर बॉर्डर पर मौजद किसानों का कहना है कि इतने कठिन मौसम में भी वे अपने घरों से दूर यहां बैठे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगे मान लेगी.
जालंधर से किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे एक किसान में अपने ट्रक के कंटेनर को घर बना लिया है.