पूर्वांचल के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक किसान जनसंगठनों ने मऊ में बैठक की जिसमें बलिया, मऊ, आज़मगढ़ के नेताओं की भागीदारी हुई और तय हुआ कि पूर्वांचल में हो रही किसान चौपालों के दौर को तेज करते हुए किसान, मजदूर, नौजवान यात्रा निकाली जाए.
किसान आंदोलन में व्यापक स्तर पर जनअभियान चलाते हुए नेता कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे.
आगामी पंचायत चुनावों में किसान, मजदूर, नौजवान के मुद्दे को चुनावी एजेंडा बनाया जाएगा. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के भावी प्रत्याशी भी मौजूद रहे.
किसान नेता बलवंत यादव, रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, शकील कुरैशी, रिहाई मंच संयोजक मसीहुद्दीन संजरी, एएमयू छात्रनेता मुज्तबा फराज, इलाहाबाद हाई कोर्ट अधिवक्ता संतोष सिंह, एनके यादव, विनोद यादव, स्वराज अभियान के रामनिवास यादव, इमरान, आदिल आज़मी, कासिम अंसारी, बांकेलाल, चौहान जी, मुन्ना यादव, अवधेश यादव, अक्कू यादव प्रमुख रूप से रहे.
रिहाई मंच द्वारा जारी