दस्तावेज़ी फिल्मकार शाह आलम के परिवार पर गुरुवार देर शाम दबंगों ने हमला किया। हमले में समूचे परिवार को घर में घुस कर मारा पीटा गया। शह आलम ने फेसबुक पर इस मारपीट का वीडियो डाला, उसके बाद कुछ पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जिसके बाद पीडि़त परिवार की तहरीर ली गयी। शुक्रवार सुबह दस बजे थाने में परिवार को फिर बुलाया गया है।
मामला जबरन बिजली का कनेक्शन काट देने से जुड़ा है। आलम ने दो वीडियो जारी किए हैं। एक वीडियो में घर के बाहर खंबे पर चढ़े लोग दिख रहे हैं और एक शख्स फोन पर कुछ निर्देश दे रहा है। आलम के पूछने पर वो बताता है कि वो सरकारी लाइनमैन नहीं, प्रावइवेट है।
दूसरा वीडियो घर में मारपीट और चीख चिल्लाहट का है। आलम ने यही वीडियो अपने फेसबुक पर लगाते हुए मदद मांगी थी।
देर शाह पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद पीडि़त परिवार को थाने बुलाया गया। आलम के पिता ने तहरीर दी है जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है।
शाह आलम ‘चंबल में सायकिल’ नामक मशहूर किताब के लेखक हैं ओर अवाम का सिनेमा के संस्थापक हैं। राष्ट्रीय आंदोलन के भूले बिसरे नायकों पर शोध उनका शगल रहा है और चंबल की मातृवेदी संस्था से जुड़े आज़ादी के नायकों पर उनका विशेष काम रहा है। खुद आलम का परिवार आजादी के आंदोलन की लड़ाई में शरीक रहा है।