सोनभद्र: लॉकडाउन में पत्रकार की पुलिस द्वारा पिटाई पर NHRC सख्त, SP से मांगी छह हफ्ते में ATR


सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मई के पहले सप्ताह में एक पत्रकार की पुलिस द्वारा की गयी बर्बर पिटाई पर राष्ट्रीय मानवाधिकार योग ने कड़ाई से संज्ञान लिया है. आयोग ने आगामी छः सप्ताह के भीतर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ऐसा न करने पर आयोग ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही करने और सम्बन्धी अधिकारियों को तलब करने की चेतावनी दी है.

मामला 7 मई का है जब शाम को मुख्य बाजार में अपनी दुकान पर कुछ काम से पहुंचे पत्रकार अजीत कुशवाहा की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान तीन कांस्टेबलों ने डंडे से पत्रकार को खूब पीटा, जिससे पत्रकार का हाथ फैक्चर हो गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे तत्काल हिंडाल्को चिकित्सालय ले जाया गया. इस मामले में अब तक तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

पत्रकार पर हमले का संज्ञान लेटे हुए पत्रकारों पर हमले के विरुद्ध समिति (CAAJ) के घटक स्थानीय संगठन ने पहल की और मानवाधिकार आयोग को घटना की शिकायत भेजी जिसमें स्थानीय अखबार की क्लिप्पिंग को सबूत के तौर पर लगाया गया था.

9 मई को भेजी गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने 25 जून को सुनवाई की और जिले के पुलिस अधीक्षक को एक्शन टेकेन रिपोर्ट (ATR) भेजने के लिए निर्देशित किया.

अजीत कुशवाहा की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने पिपरी थाने में तैनात तीन सिपाहियों अखिलेश, सूरज व आदित्य को निलंबित कर दिया था.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

5 Comments on “सोनभद्र: लॉकडाउन में पत्रकार की पुलिस द्वारा पिटाई पर NHRC सख्त, SP से मांगी छह हफ्ते में ATR”

  1. I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *