उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र निवासी रामसागर की बीते 1 अगस्त को हिरासत में हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दर्ज एक शिकायत पर संज्ञान लिया है।
रामसागर जिला कारागार में 5 जुलाई 2022 से संगीन मामलों में निरुद्ध था। बीते 1 अगस्त को उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। अस्पताल में उसकी मौत हो गयी जिसके बाद उसकी पत्नी ने हिरासत में हत्या का आरोप लगाया।
पत्नी विमल देवी की की तहरीर पर जिला कारागार प्रशासन पर हत्या व एससी/एसटी धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया गया।
इस मामले में मानवाधिकार जन निगरानी समिति के डॉ. लेनिन रघुवंशी ने मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज करवायी है जिसे आयोग ने संज्ञान में ले लिया है।
Complaint-Copy-of-HRCne-ramsagar-ambedkarnagarशिकायत में कहा गया है कि मृतक बंदी के शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे मौत का रहस्य गहरा गया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है।