पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री, विधायक और दूसरे नेता उन्हें छोड़ कर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पहले शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की सभी पदों से इस्तीफा दिया. अब खेल और युवा मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले परिवहन मंत्री और विधायक शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता, जितेंद्र तिवारी और कबिरुल इस्लाम जैसे नेता भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और वे सभी बीते साल के आखिरी महीने में बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अब ममता कैबिनेट से युवा एवं खेल मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि शुक्ला ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि वह खेल में अधिक समय देना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं और विधायक के तौर पर बने रहेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि:
कोई भी इस्तीफा दे सकता है. इसे नकारात्मक तौर पर नहीं लेना चाहिए.
शुक्ला ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी जॉइन कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. बंगाल के हावड़ा उत्तर से वो विधायक चुने गए. फिर ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया था.
अमित शाह के बंगाल पहुंचते ही दरकने लगी TMC की नाव, सांसद-विधायक की BJP भर्ती चालू
बीते दिसंबर में उत्तर कांथी से विधायक बानाश्री माइती ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.