डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के लिए यूपी कांंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का रक्तदान अभियान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक के लिए प्रदेशव्यापी अभियान छेड़ रखा है जिसके तीसरे चरण के अन्तर्गत हजारों कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रक्तदान किया!

अल्पसंख्यक कांंग्रेस के यूपी चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि प्रदेश भर में कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर अपना रक्तदान किया। “हम यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चला रहे हैं जिसको आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिल रहा है। डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर हमारा अभियान जारी रहेगा, इंसाफ के लिए हम हर तरह से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं”!

बीते दिनों प्रदेश के लाखों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर डाक्टर कफील की रिहाई की मांग का समर्थन किया ! अभियान के दूसरे चरण में प्रदेश के लोगों ने विडियों संदेश के माध्यम से डॉक्टर कफील की रिहाई मांग की है। दो दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सोमवार से फिर यह अभियान जारी रहेगा।

द्वारा जारी
शाहनवाज़ आलम
चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →