लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक के लिए प्रदेशव्यापी अभियान छेड़ रखा है जिसके तीसरे चरण के अन्तर्गत हजारों कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रक्तदान किया!
अल्पसंख्यक कांंग्रेस के यूपी चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि प्रदेश भर में कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर अपना रक्तदान किया। “हम यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चला रहे हैं जिसको आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिल रहा है। डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर हमारा अभियान जारी रहेगा, इंसाफ के लिए हम हर तरह से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं”!
बीते दिनों प्रदेश के लाखों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर डाक्टर कफील की रिहाई की मांग का समर्थन किया ! अभियान के दूसरे चरण में प्रदेश के लोगों ने विडियों संदेश के माध्यम से डॉक्टर कफील की रिहाई मांग की है। दो दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सोमवार से फिर यह अभियान जारी रहेगा।
द्वारा जारी
शाहनवाज़ आलम
चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी