किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश द्वारा सरकार से नये कृषि कानूनों को अभी लागू करने संबंधी रोक लगाने की बात का स्वागत करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए वह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की जाने वाली समिति के समक्ष किसी भी कार्यवाही में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं.
संयुक्त-किसान-मोर्चा-convertedसंयुक्त मोर्चा प्रतिनिधिमंडल से सलाह करने वालों में बलवीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शनपाल, प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, जगमोहन सिंह शामिल थे. वकीलों की टीम में वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण, कोलिन गोन्सालविस और एचएस फुल्का शामिल थे.