मौत के तीन दिन बाद भी नहीं हुआ मजदूर का पोस्टमॉर्टम, रिहाई मंच ने उठाया सवाल


तीन दिन बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम न होने पर रिहाई मंच ने कहा कि सरकार जिंदा मजदूर का सम्मान नहीं कर सकती तो कम से कम मरने के बाद इस तरह का व्यवहार न करे

मृतक प्रवासी मजदूरों का तत्काल पोस्टमार्टम करवाकर उनके साथ आ रहे उनके परिजनों के खाने, रहने और घर पहुंचाने का सरकार तत्काल प्रबंध करें

रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने की आज़मगढ़ के प्रवासी मृतक मजदूर राम अवध चौहान के परिजनों से मुलाकात

लखनऊ/आजमगढ़ 28 मई 2020. रिहाई मंच ने आज़मगढ़ के राम अवध चौहान जिनकी ट्रेन में ही मृत्यु हो गई थी का तीन दिनों से पोस्टमार्टम न होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जिंदा मजदूर का सम्मान नहीं कर सकती तो कम से कम मरने के बाद इस तरह का व्यवहार न करे. दुःख की घड़ी में जहां उनके परिजनों को तसल्ली देती उसके विपरीत कानपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया है. मंच ने कहा कि श्रमिक ट्रेनों से आ रहे पूर्वांचल के पांच मजदूरों कि मृत्यु हो चुकी है तत्काल उनका पोस्टमार्टम करवा दाहसंस्कार करवाया जाए. रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव, बांकेलाल, अवधेश यादव और विनोद यादव ने मृतक रामअवध चौहान के परिजनों से मुलाक़ात की.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आजमगढ़ के प्रवासी मृतक मजदूर राम अवध चौहान के बेटे ने कहा कि 26 की शाम 5.30 बजे उनके पिता की मृत्यु हुई थी. वे कहते हैं कि आज तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. वे कुछ भी बता पाने कि स्तिथि में नहीं हैं क्योंकि उन्हें बताया जा रहा है कि यहां कोरोना की जांच नहीं होती और इसी वजह से पोस्टमार्टम भी नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते वो काफी परेशान हैं. वे अपनी मां, भाई-बहन के साथ पिछले तीन दिनों से कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रहने को विवश हैं. वे भूख-प्यास से बेहाल हैं लेकिन बार-बार यही कह रहें हैं कि जल्दी से उनके पिता का पोस्टमार्टम हो जाता और उन सबको घर भेज दिया जाए.

मंच महासचिव ने कहा कि मृतक प्रवासी मजदूरों का दो-तीन दिन तक पोस्टमार्टम ना होना और इस दुख की घड़ी में भी उन्हें स्टेशन पर रहने को मजबूर होना बताता है कि सरकार के पास मजदूरों के लिए कोई नीति नहीं है. कहां तो उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी पर इससे बिल्कुल अलग ये बात सामने आ रही है कि उनके खाने-पीने तक का कोई उचित प्रबंध नहीं है

रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल से राम अवध चौहान के भाई रमेश चौहान ने कहा कि गर्मी के कारण राम अवध चौहान का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था. उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए थे क्योंकि उनका शरीर बहुत गर्म हो गया था. उनको दिक्कत महसूस होने लगी तो उनके बेटे ने चेन खींची, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन नंबर भी डायल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

मुंबई के साकीनाका में राजमिस्त्री का काम करते हुए, 45 वर्षीय राम अवध, अपने दो बेटों, पत्नी, बेटी और सास के साथ बस से झाँसी आए. झांसी से वे आजमगढ़ के लिए मंगलवार को चले.

कन्हैया ने आरोप लगाया है कि बस से जब वे झांसी पहुंचे तब से लेकर झांसी से निकलने तक उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिला. झाँसी से जब वे चले तो ट्रेन में पूड़ी-सब्ज़ी और पानी का एक-एक पाउच मिला. मध्यप्रदेश के गुना में सोमवार की शाम उन्होंने आखिरी बार भोजन ठीक से किया था। सही से भोजन न मिलने की वजह से शूगर की दवा भी नहीं ले पा रहे थे. 45 मिनट से अधिक की देरी के बाद डॉक्टर कानपुर स्टेशन पर उनके पिता की जांच करने पहुंचे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके पिता के पास ढाई महीने से कोई काम नहीं था. ऐसे में आज़मगढ़ लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. रामअवध के भाई कहते हैं कि कुछ दिनों पहले ही उनका परिवार मुम्बई शिफ्ट हुआ था और तीनों बच्चों का वहीं स्कूल में नाम भी लिखवाया गया था. पूरा परिवार तबाह हो गया.

जब हम रामअवध के घर से चलने लगे तो उनकी मां ने बस यही कहा कि लाश तो मिलेगी नहीं.

द्वारा-
राजीव यादव
रिहाई मंच
9452800752


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

8 Comments on “मौत के तीन दिन बाद भी नहीं हुआ मजदूर का पोस्टमॉर्टम, रिहाई मंच ने उठाया सवाल”

  1. Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.

  2. I’m really impressed together with your writing abilities as well as with
    the structure on your weblog. Is that this a paid theme or did you modify it
    yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is uncommon to look a
    great blog like this one these days..

  3. At this time I am going to do my breakfast, afterward having my breakfast coming over again to read other news.

  4. I think the admin of this web page is actually working
    hard in support of his website, since here every information is quality based material.

  5. Have you ever thought about writing an e-book or guest authoring on other sites?
    I have a blog based on the same ideas you discuss and
    would really like to have you share some stories/information. I know my viewers would appreciate your
    work. If you are even remotely interested, feel free to send me an e-mail.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *