UP: 92 साल के बीमार कैदी को जंजीर से बांधे जाने पर NHRC सख्त, मुख्य सचिव से किया जवाब तलब


उत्‍तर प्रदेश के एटा जिले के सरकारी अस्‍पताल में जंजीरों से बंधी 92 वर्ष के एक बुजुर्ग कैदी की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्‍वीर से सम्‍बंधित शिकायत पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए छह सप्‍ताह के भीतर एक्‍शन टेकेन रिपोर्ट मांगी है।

हत्‍या के जुर्म में एटा जिला जेल में कैद बुजुर्ग बाबूराम बलवान सिंह की तबीयत खराब हो गयी थी। उन्‍हें जिला अस्‍पताल ले जाया गया जहां से उन्‍हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में बिस्‍तर खाली न होने के चलते उन्‍हें वापस एटा के जिला अस्‍पताल लाया गया। वहां उन्‍हें अस्‍पताल के बिस्‍तर से जंजीरों से बांध दिया गया। सोशल मीडिया पर मास्‍क लगाए बुजुर्ग के पैरों में बेड़ी वाली तस्‍वीर जब वायरल हुई, तब यूपी के अतिरिक्‍त महानिदेशक (जेल) ने एक जेल वार्डर अशोक यादव के निलंबन के आदेश दिए और आरक्षी से रिपोर्ट तलब की।

इस सम्‍बंध में प्रेस ट्रस्‍ट से एक खबर जारी हुई थी। एनडीटीवी की वेबसाइट पर छपी उक्‍त खबर का संज्ञान लेते हुए बनारस स्थित मानवाधिकार संस्‍था पीपुल्‍स विजिलेंस कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स (पीवीसीएचआर) के प्रमुख डॉ. लेनिन रघुवंशी ने 14 मई को मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवायी, जिस पर बुधवार 19 मई को संज्ञान लेते हुए आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

उक्‍त मामले (संख्‍या 12689/24/22/2021) में आयोग ने इसे गंभीर प्रकरण बताते हुए आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया है कि आखिर 92 साल के एक बुजुर्ग कैदी से क्‍या डर हो सकता है कि जेल आरक्षी इतने स्‍वार्थी और संवेदनहीन बन गये। आयोग ने कहा कि इस घटना से एक नज़ीर यह भी निकलती है कि जो व्‍यक्ति वास्‍तव में खतरा हो सकता है उसके साथ कितनी बर्बर और अमानवीय हरकत की जाती होगी।   

आयोग ने इस घटना के मद्देनज़र राज्‍य के सेन्‍टेन्‍स रिव्‍यू बोर्ड की निष्क्रियता पर सवाल उठाये हैं ओर मुख्‍य सचिव से चार सवालों के जवाब मांगे हैं:

  1. सेन्‍टेन्‍स रिव्‍यू बोर्ड की आखिरी बैठक कब हुई थी?
  2. बोर्ड के समक्ष कितने मामले लंबित हैं?
  3. वर्ष 2019 और 2020 में बोर्ड ने कितने मामलों में सज़ा को माफ किया है?
  4. जेलों में कैदियों से जुड़े मामलों को बोर्ड को रेफर करने के सम्‍बंध में क्‍या व्‍यवस्‍था अपनायी जा रही है?

आयोग ने निर्देश की प्राप्ति की तारीख से छह सप्‍ताह के भीतर मुख्‍य सचिव से इस प्रकरण में एक्‍शन टेकेन रिपोर्ट तलब की है।  



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *