अंबेडकर जयंती: मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों पर जागरूकता के लिए निकाली बनारस में रैली


जंसा, 13 अप्रैल: आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जन शिक्षण केंद्र से जुड़े मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन दीनदासपुर व संजोई गांव में किया।

रैली में मजदूरों ने ‘बाबा साहब अमर रहे’, ‘बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ नारे लिखे तख्तियों के साथ नारे लगाए गए। इस अवसर पर मजदूरों ने पूरे गांव में रैली निकाली तथा लोगों से अपने अधिकारों के प्रति लड़ने हेतु घरों से बाहर निकलने का आह्वान भी किया। रैली का समापन बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

रैली को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनू पटेल ने कहा कि संविधान पर जितना खतरा बढ़ेगा उतना ही बाबा साहब का मान बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती आज समाज के सभी वर्गों के लोग मना रहे हैं। हम लोग लोगों को लगातार संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगा।

युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है परंतु सरकार शायद भरम में है देश मनुस्मृति से नहीं बल्कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान से चलेगा। आज हम सब संविधान की शपथ ले रहे हैं कि हम इसकी सुरक्षा करेंगे।

रैली में रेनू, प्रेमा, मन्ना, मालती, चमेला, सरिता प्रधान, धनिया देवी, प्रभावती, उर्मिला देवी, मुनका, अमरावती, इंद्रावती, लक्ष्मीना, विद्या देवी, कालो, मुश्तफ़ा, रीना, निशा, नेहा, श्रद्धा, शीला, आँचल, फुलबाशा, निर्मला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

One Comment on “अंबेडकर जयंती: मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों पर जागरूकता के लिए निकाली बनारस में रैली”

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Comments are closed.